Samastipur News:बिथान : क्षेत्रवासियों के वर्षों पुराने सपने को आखिरकार पंख लगने जा रहा है. ट्रायल के दो साल बाद अब बिथान रेलवे स्टेशन से ट्रेन परिचालन की शुरुआत होने जा रही है. यह ऐतिहासिक क्षण 24 अप्रैल 2025 को आयेगा जब खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के अथक प्रयासों से इस बहु-प्रतीक्षित सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है. बिथान के लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि लंबे समय से यहां के लोग यातायात की बेहतर सुविधा की मांग कर रहे थे. दो साल पहले ट्रायल रन के दौरान उम्मीदें जगी थीं लेकिन परिचालन शुरू न होने से निराशा भी देखने को मिली थी. अब जब आखिरकार उद्घाटन की तारीख तय हो गई है, तो पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस उपलब्धि को लेकर स्थानीय युवा आकाश राउत, सूरज जायसवाल, आलोक कुमार, शुभम कुमार एवं पंकज कुमार ने सांसद राजेश वर्मा को दिल से धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयासों से ही आज बिथान के लोग रेलवे की मुख्यधारा से जुड़ने जा रहे हैं. इन युवाओं का कहना है कि ट्रेन सेवा शुरू होने से इलाके में शिक्षा, रोजगार और व्यापार के नये अवसर पैदा होंगे. सांसद राजेश वर्मा ने भी कहा कि यह केवल एक ट्रेनों का परिचालन नहीं, बल्कि बिथान को देश के मुख्य रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. उद्घाटन के दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और जनसभा शामिल होंगी. रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. यह ऐतिहासिक दिन बिथान के विकास यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है