Samastipur News:समस्तीपुर : माय भारत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप समाहर्त्ता अंजली कुमारी, माय भारत के जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा, डीपीओ नमामि गंगे नीरजेश कुमार, माय भारत के कार्यक्रम पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह, प्रशिक्षक मनोज मोहन ने सभी प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण किट देकर सम्मानित किया. उप समाहर्ता द्वारा सभी युवाओं के उनके नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने को लेकर जोर डाला साथ ही देश के सर्वांगीण विकास के युवाओं की सहभागिता को अहम माना. सभी प्रशिक्षु ने अपना अनुभव प्रशिक्षण उपरांत साझा किया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लीडरशिप डेवलपमेंट, पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट, यूथ पार्लियामेंट, फाइनेंशियल लिटरेसी, साइबर सिक्योरिटी, इनवायरमेंटल एक्शन,स्किल्स डेवलपमेंट, योग सत्र,सिविक अवेयरनेस आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण में मो. अली एजाज़, रजनीश,सिंटू,अजय, संजीत,मनोज, शिवम्,मुस्कान,निशि, शाहीन आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है