Samastipur News: समस्तीपुर : संत जोसेफ मिश्री सिंह विश्व मोहिनी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में कला प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. कला विभाग के इंचार्ज विकास कुमार ने प्रशिक्षण दिया. इसका उद्देश्य मानव द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग छोड़ कर कागज से बने बैग का प्रयोग कराना है. ताकि पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके. क्योंकि प्लास्टिक के उपयोग के बाद इसे नष्ट होने में अधिक समय लगता है. नष्ट होने की प्रक्रिया से निकलने वाली गैसें हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सल्फर डाइऑक्साइड, पॉलीक्लोरिनेट बायफिनाइल फ्यूरोन आदि खतरनाक होती है. यह मानव समुदाय के लिए हानिकारक है. प्रशिक्षुओं को पेपर बैग बनाने की तकनीक सिखाया गया जिससे इस बारे में जानकारी मिल सके. प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में योगदान दे सकें. इसमें बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ. हुमा परवीन, डॉ सरिता कुमारी, राजेश कुमार राजन, ऋतुराज पांडेय, डीएलएड के विभागाध्यक्ष अंगद कुमार सिंह, पंकज कुमार, प्रियंका, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, अमन कुमारी, इश्तिहाक हुसैन, आजाद कुमार आदि उपस्थित रहे. प्राचार्या ने इस प्रशिक्षण के आयोजन की सराहना की. कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है