Samastipur News:समस्तीपुर : मोरवा इंद्रवारा के राजकीय मेला केवलधाम परिसर में लगाये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से कैंप में 200 से ज्यादा रोगियों का इलाज किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर प्रसाद द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी के कारण लोगों को परेशानी न हो इसके लिए लगातार ओआरएस के घोल पीने एवं धूप से बचने की सलाह दी जा रही है. दूर-दराज से आने वाले कई लोगों के सर दर्द, बुखार एवं पेट में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. दर्जनभर छोटे-छोटे बच्चों का भी इस कैंप में इलाज किया गया. बताते चलें कि मेला परिसर में हर साल की भांति इस साल भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें दर्जनों बेड लगाये गये हैं. लोगों को किसी भी रोग से निजात दिलाने के लिए भरपूर दवा की व्यवस्था की गई है. चलंत मोबाइल टीम एवं एंबुलेंस भी 24 घंटे सेवा प्रदान कर रही है. मौके पर डॉ प्रवीण कुमार, हेल्थ मैनेजर अर्जुन कुमार समेत कई नर्स और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है