Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के सीमावर्ती मालपुर स्थित रामचंद्र निवास में दिवंगत विदुषी रेणु सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह काव्यांजलि आयोजित हुआ. अध्यक्षता करते हुए चांद मुसाफिर ने कहा कि रेणु सिंह का जीवन संघर्ष, स्नेह और साहस की एक प्रेरणादायक गाथा है. मुख्य अतिथि पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध ने कहा कि उनका स्नेह, संघर्ष एवं उनका सकारात्मक दृष्टिकोण हम सबके लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा. विशिष्ट अतिथि डॉ. तृप्ति नारायण झा ने कहा कि पारिवारिक एवं सामाजिक हर दायित्वों को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन किया. आयोजक शिक्षाविद अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उनकी प्रथम पुण्यतिथि है. जीवन के अनेक उतार-चढ़ावों में उनका सानिध्य और संयम मुझे संघर्ष के लिए प्रेरित करता रहा. संचालन डॉ. सच्चिदानंद पाठक ने किया. समारोह में ई.अवधेश सिंह, डॉ. प्रेम कुमार पांडेय, रामचंद्र चौधरी, प्रो. अवधेश कुमार झा, अखिलेश ठाकुर, शिवेंद्र कुमार पांडेय, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, स्मृति झा, सुनीता झा, कुमोद प्रसाद गिरि, ज्वाला संध्य पुष्प, शत्रुघन राय, रीत लाल, सुशील कुमार झा, पुष्पा सिंह, विपुल कुमार, अमित नयन, नमित नयन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है