Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के चकजोहरा बाजार में रविवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. दयानंद सरस्वती विचार मंच के बैनर चले आयोजित सभा की अध्यक्षता राजीव कुमार आर्य ने की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से पूरा देश शोकाकुल है. इस क्रम में छात्रों एवं शिक्षकों ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगतों की आत्माओं की शांति के लिए परमपिता से प्रार्थना की. इस मौके पर कृष्ण मोहन मिश्र, राजेंद्र पासवान, संजीव कुमार आर्य, अभिलाषा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, राकेश कुमार, सूरज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है