समस्तीपुर . बिजली कटौती, लो वोल्टेज व इसके कारण हो रही जलापूर्ति में परेशानी से आक्रोशित विशनपुर वार्ड एक व नौ के उपभोक्ताओं ने समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग को करीब डेढ घंटे जाम कर नियमित बिजली सप्लाई की मांग करते हुए लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की. ग्रामीण इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रखंड मुख्यालय से जुड़े अधिकारियों, पीएचडी के संवेदक और बिजली कंपनी के कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इस भीषण गर्मी और तपिश में ग्रामीण मांगों को लेकर सड़क पर डटे रहे. आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत से जिले के लोग परेशान हैं. लो वोल्टेज से लेकर बिजली कटौती से लोग काफी आक्रोशित हैं. बिजली कंपनी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है बल्कि बिल वसूली को लेकर तरह-तरह की योजना बनाते रहती है. वहीं छापेमारी कर लोगों के बीच दहशत भी कायम किया जाता है और मनमाने ढंग से जुर्माना उपभोक्ताओं पर ठोक दिया जाता है कि लोग समस्या को लेकर आवाज नहीं उठाये. लेकिन स्थिति यह है कि बिजली कंपनी नियमित बिजली सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती. इधर, एसडीओ ग्रामीण अबु खालिद ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है. जाम के कारण चिलचिलाती धूप में लोगों को हुई परेशानी चिलचिलाती धूप में लगाए गए इस सड़क जाम के कारण आने जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है