Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे ने ट्रेनों में यात्रा के दौरान फर्जी यात्रियों को रोकने के लिए एक अहम कदम उठाया है. यात्रा के दौरान यात्री के आधार कार्ड को सत्यापन का अधिकार टीटी को दिया गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी पत्र में यह कहा गया है कि चलती ट्रेन में हर टीटी को एम आधार ऐप दिया जायेगा. इसके माध्यम से टीटी यात्रा के दौरान किसी भी यात्री के आधार कार्ड की जांच कर सकता है. विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का एम आधार एप्लीकेशन आसान सत्यापन के लिए उपयोगी है. ऐप कई पहचान या कोड-आधारित सत्यापन करता है. आधार कार्ड पर क्यूआर कोड को स्कैन करने पर ऐप पहचान की जानकारी जैसे फोटो, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और पता प्रदर्शित करता है. इससे पहचान की प्रामाणिकता का वास्तविक समय में सत्यापन करना आसान हो जाता है.
ऑफलाइन भी करेगा काम
यह एप्लीकेशन ऑफलाइन मोड में भी काम करता है. इसलिए टिकट चेकिंग स्टाफ अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकें. यह ऐप एचएचटी पर भी उपलब्ध कराया जायेगा. टीटी को यदि लगता है कि यात्री द्वारा दिया गया आधार कार्ड फर्जी है तो उस यात्री को तुरंत ही जीआरपी को सौंप दिया जायेगा. साथ ही उस पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है