दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एसएच 88 मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के महादेव चौक के पास हाइवा ट्रक ने बाइक सवार तीन युवक को ठोकर मार दी. इसमें बाइक चला रहे अमन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी दो युवक को पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां घायल राजीव कुमार की मौत हो गई. वही गंभीर रूप से घायल अजय कुमार को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी व सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया. लोग वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग भी कर रहे थे.
मुआवजे की मांग को ले घंटों रहा सड़क जाम
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी थी. तभी कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस व बीडीओ बना रहे पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जिसे पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा समझा कर शांत करवाया. इस दौरान एसएच 88 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. घटना को लेकर गांव के लोगों ने बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपाइका गांव के वार्ड 7 निवासी जागो महतो के पुत्र मृत अमन कुमार (24) अपनी बाइक से गांव के विश्वनी महतो के पुत्र मृतक राजीव कुमार (23) और घायल कुशेश्वर राय के पुत्र अजय कुमार (30) के साथ दलसिंहसराय बाजार की ओर से अपने गांव की ओर लौट रहा था. कुछ समय के लिए गांव में ही एक ताड़ी दुकान पर बैठ कर तीनों ने ताड़ी पी. फिर तेज गति से अपने गांव की ओर जाने लगे. तभी महादेव चौक गैस एजेंसी के पास सामने से आ रहा एक हाइवा ट्रक और आगे चल रही एक गाड़ी से आगे निकलने के चक्कर में बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे बाइक ट्रक की पहिया में फंस कर कुछ दूर तक घसीटाते हुए आयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.– भीड़ ने पत्रकार व पुलिस से की धक्कामुक्की
सूचना पर बीडीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, जनप्रतिनिधि सुधीर कुशवाहा, प्रमोद महतो, अमरकांत कुशवाहा भीड़ को शांत कराने में जुटे थे. बीडीओ द्वारा 20-20 हजार का चेक देने पर चार घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष मो. आलम ने बताया कि दोनों युवक के शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है