बिथान : थाना क्षेत्र के पुसहो गांव में गुरुवार की रात आतंक फैलाने की नियत से फायरिंग कर रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में एक ने अपना नाम पुसहो गांव निवासी रामध्यान महतो के 25 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार उर्फ खेसारी व दूसरा कुआं गांव निवासी उपेंद्र पंजियार के 26 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ कुलकुल बताया है. बताते चलें कि दोनों अपराधी अपने सहयोगियों के साथ पुसहो गांव में नंद किशोर महतो के घर के पास आतंक फैलाने के नियत से फायरिंग कर रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये.
एक देसी कट्टा, चार कारतूस व तीन खोखा बरामद
पकड़े गये दोनों अपराधी की तलाशी लेने पर एक के पास से देसी कट्टा एवं दूसरे के पास से कारतूस बरामद हुआ. बताया जाता है कि दोनों ही अपराधी पर विभिन्न थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है