Samastipur News:हसनपुर : बिहार प्रादेशिक मारबाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हसनपुर के दो लोगों को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. संगठन अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर योगदान करने वाले डॉ संजय झुनझुनवाला व सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता देने वाले अनिल ड्रोलिया को सम्मानित किया गया है. शाखाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, सचिव विकास चांद, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सह सचिव गौरी शंकर कानोडिया आदि ने बधाई दिया है.
तेजाब कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग
समस्तीपुर : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, जिला कमेटी सदस्य दिनेश पासवान, सुरेश महतो, रामकृपाल गिरी ने सरायरंजन के पीड़ित परिवार सुरेश दास, चलितर दास, बबीता देवी बालेश्वर दास से मुलाकात की. उन्होंने कहा सामाजिक स्तर पर तेजाब की घटना एक जघन्य घटना है. जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने मांग की तेजाब कांड में सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हो. अन्यथा भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला प्रशासन के समक्ष आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है