Samastipur News:विभूतिपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात साढ़े आठ किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पंकज कुमार व सीमावर्ती बेगूसराय जिला के फफौत वार्ड संख्या चार निवासी राम आशीष महतो के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि एएसआई कुणाल केशव को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक से गांजा की तस्करी के लिए एक बड़ी खेप ले जायी जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने थाना गेट के सामने घेराबंदी कर दी. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को रोका गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी गहन तलाशी ली गई. इसमें बाइक से 3 किलो गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज कुमार के रुप में की गयी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ की गयी. इस क्रम में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पटपारा गांव में छापामारी कर नवीन कुमार के आवास से 5.5 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस बाइक व गांजा जब्त कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बरामदगी व गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जेएसआई विमल कुमार के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. पुलिस का बताना है कि गिरफ्तार दोनों तस्कर को जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है