समस्तीपुर : वार्डों में सोलर लाइट के खंभे पर सोलर लाइट लगाने वाली एजेंसी को अपना दो व्हाट्स एप नंबर अंकित करना है. जहां कहीं भी सोलर लाइट में गड़बड़ी होगी आमलोग तुरंत उस व्हाट्सएप नंबर के जरिये इसकी सूचना देंगे. इतना ही नहीं दस हजार लाइटों पर एजेंसी को एक सर्विस सेंटर स्थापित करना है. मुख्य सचिव के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. उन्होंने जून 2025 तक बचे हुये वार्डों में सोलर स्ट्रीट लगवाने का निर्देश दिया है. उपविकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि सोलर लाइट की समीक्षा हर सप्ताह डीपीआरओ, बीपीआरओ तथा एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ करनी है. सोलर लाइट लगाने के बाद उसके कार्यशीलता का अनुश्रवण नियमित रूप से करना है. प्रत्येक लाइट के सोलर पैनल को नियमित रूप से एजेंसी द्वारा साफ-सफाई कराया जाना है. विदित हो मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से जिले का हर वार्ड जगमग होना है. प्रत्येक वार्ड में दस-दस सोलर लाइट लगाने की योजना है. इससे गांव की हर गलियां रात के अंधेरे में जगमग करेगी.
– जून तक जिले के बचे हुये वार्डों को साेलर लाइट से जगमग करने का टार्गेट
जिले के 4689 वार्डां में 50350 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य है. जनवरी तक जिले के 3001 वार्डों में 30010 सोलर लाइट लगाये जा चुके थे. शेष 1688 वार्डों में 20340 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है. विदित हो कि पूर्व में भी सोलर लाइट लगाने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया था कि वह अपने यहां सोलर स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले तकनीशियनों की नियुक्ति करे.कहीं से भी शिकायत आने पर लाइट को समय से ठीक करा दिया जाये.सेंटल मॉनीटरिंग सिस्टम से भी सभी लाइटों की मॉनीटरिंग करनी है.इसके लिये विभाग के द्वारा एक एप भी विभाग के द्वारा विकसित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है