मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल पंचायत में पटोरी- समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान पंचायत के बरियारपुर वार्ड 6 निवासी नथुनी पासवान के बेटे रविंद्र कुमार और सूरत पासवान के बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी मिलते ही भीड़ सड़कों पर जमा हो गई. सड़क को जाम कर लोगों ने गुस्से का इजहार किया. इसी क्रम में कुछ उपद्रवी युवकों ने पुलिस के एककर्मी को निशाना बनाया. उस पर हमला बोल दिया. किसी तरह भाग कर पुलिसकर्मी ने अपनी जान बचाई. घटना के बारे में बताया जाता है कि पटोरी की तरफ से एक ट्रक आ रही थी. पीछे-पीछे उत्पाद विभाग की दो गाड़ियां भी थी.
विरोध में ग्रामीणों ने किया पटोरी-समस्तीपुर मार्ग को जाम
बाजितपुर तीखा मोड़ के समीप दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक चालक बदहवास भाग रहा था. इसी क्रम या हादसा हुआ. लोगों का कहना था कि हादसे के बाद प्रशासन के लोगों के द्वारा वहां रुक कर फोटो खींचने की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद समस्तीपुर की तरफ गाड़ी चली गई लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा किसी तरह की कोई बचाव कार्य नहीं किया गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक चालक ने मोड़ पर युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन असंतुलित होकर युवक ट्रक की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
पुलिस को बनाना पड़ा कोप का भाजन का शिकार
आक्रोशित लोगों का कहना था कि 2010 से अब तक करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत इस जगह पर हो चुकी है. कई बार स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई. अधिकारियों के द्वारा आश्वासन भी दिया गया लेकिन स्पीड ब्रेकर न बनने से अक्सर हादसे होते रहते हैं. लोगों ने एक बार फिर स्पीड ब्रेकर की मांग की. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई संजय कुमार, श्वेता कुमारी, उमेश सिंह, कृष्ण कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू करने का प्रयास किया. कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. घटना के बाद महिलाओं की चीख-पुकार से पूरा बरियारपुर गूंज रहा है. बताया जाता है कि दोनों युवक किसी रिश्ते के सिलसिले में जा रहा था. इसी क्रम में हादसा हुआ. परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है