Samastipur News:शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के बुलगानीन चौक स्थित गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबे दो युवक लापता हो गये. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने गंगा नदी में डूबे दोनों युवकों को खोजने का प्रयास किया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों को गंगा नदी से नहीं निकाला जा सका था. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम गंगा घाट पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने गंगा नदी में खोज जारी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी धमौन पंचायत में कुछ दिनों पूर्व विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था. बुधवार को यज्ञ पूर्ण होने के बाद काफी संख्या में लोग समारोहपूर्वक मूर्ति विसर्जन करने के लिए गंगा घाट पहुंचे. मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्जनों लोग गंगा नदी में पानी के अंदर गये और लगभग आधे दर्जन लोग डूबने लगे. मौजूद लोगों द्वारा डूब रहे लोगों को पानी से निकाला गया. इस दौरान उत्तरी धमौन निवासी जागदेव राय के पुत्र पंकज कुमार (25) एवं उत्तरी धमौन निवासी झगरू राय के पुत्र सूरज कुमार पानी के अंदर डूब गये और लापता हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पंकज अपने पुत्र को बचाने के दौरान डूब गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान पंकज का पुत्र डूब रहा था. पंकज अपने पुत्र को बचाने गया. उसने अपने पुत्र को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व उत्तरी धमौन पंचायत में विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था. जिसमें स्थापित मूर्ति को विसर्जित करने के लिए युवक जुलूस बनाकर गंगा घाट आये थे. इसी में यह घटना घटी. घटना के बाद कुछ लोगों को तो बचा लिया गया. लेकिन लापता दो लोगों की खोज अभी भी जारी है. घटनास्थल पर पंचायत के प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग जमा हैं. इधर, सीओ ने बताया गया कि एसडीआरएफ की टीम बहाल कर दी गई है. लोग अपने स्तर से भी लापता लोगों को ढूंढने में व्यस्त हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है. औरतों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है. लापता दोनों युवकों के घर पर परिजनों के चीत्कार से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है