28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur:दो युवकों के बीच मारपीट, एक की मौत

थाना क्षेत्र के मालती शेखटोली वार्ड दो में रविवार की रात दो युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई.

उजियारपुर . थाना क्षेत्र के मालती शेखटोली वार्ड दो में रविवार की रात दो युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान मो. लालबाबू के पुत्र मो. जकी अहमद उर्फ किरि (35) के रूप में की गई है. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मारपीट करने वाले दूसरे युवक मो. इम्तेयाज के पुत्र मो. इमरान को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की रात टोले के लोग एक शादी समारोह में व्यस्त थे. इसी बीच मो. इमरान मो. जकी (मृतक) के घर में घुसकर गालीगलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उसने लाठी से मारपीट करने लगा. जिससे जकी अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सोमवार की सुबह करीब 8 बजे युवक की हालत बिगड़ते देख कर स्वजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे. परंतु घर से कुछ ही दूरी पर जाकर उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों को युवक के मौत की सूचना मिली. लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने मारपीट करने वाले युवक को घेर लिया. पकड़ कर पिटाई करके उसे एक खंभे में सटाकर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद 112 पुलिस टीम को बुलाकर मो. इमरान को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस जब उसे ले जाने लगे तो भीड़ एकाएक युवक पर टूट पड़ा. परंतु उसे बचाते हुए पुलिस शीघ्रता से उसे वहां से ले गई. बताया गया है कि उसे इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया. जहां से चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं 112 टीम के जाने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआई राजनाथ राय, एएसआई लक्ष्मण सिंह सदलबल मृतक के घर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्वजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. आवेदन आते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल आरोपी युवक का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel