Samastipur News: उजियारपुर : उजियारपुर बीडीओ का वित्तीय प्रभार अब उजियारपुर सीओ को मिल गया है. इससे सम्बंधित पत्र जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने जारी कर दिया है. बताते चलें कि उजियारपुर के बीडीओ डॉ अमित कुमार करीब एक माह से अधिक से छुट्टी पर हैं. इसके चलते चुनावी प्रभार के साथ ही एसआईआर गहन मतदाता पुनिरिक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्य का संपादन सीओ आकाश कुमार ही कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो बीडीओ के लंबी छुट्टी में रहने से विकास संबंधित कार्य का संचालन लगातार बाधित रहता था. इसी के मद्देनजर डीएम ने बीडीओ का सम्पूर्ण जिम्मा सीओ आकाश कुमार को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है