मोरवा . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण के दौरान हर हाल में किसानों और ग्रामीणों के हितों का ख्याल रखा जायेगा. आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए लगातार तकनीकी अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा. यह बातें कही पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने. बाजितपुर करनैल पंचायत में बुधवार को आयोजित ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के तकनीकी अधिकारियों को बुलाकर स्थल निरीक्षण कराया गया है. ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए इस पंचायत में हर हाल में अंडरपास के निर्माण करने को लेकर व्यवस्था की जायेगी. इसको लेकर सीएम से भी गुजारिश की गई है. अंडरपास के निर्माण होने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा अनशन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. बताया जाता है कि 23 जून से ग्रामीण अनशन की तैयारी कर रहे थे. किसानों का कहना था कि अंडरपास के निर्माण न होने से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मामूली दूरी तय करने में उन्हें काफी ज्यादा वक्त लगेगा. इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देते हुए लगातार अनशन की बात कहीं जा रही थी. पूर्व विधायक ने पहल करते हुए फोरलेन के तकनीकी अधिकारी एवं नवयुगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों को बुलाकर न केवल संबंधित जगहों पर अंडरपास निर्माण की बात कही बल्कि बताया कि सीएम नीतीश कुमार के समक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से रखा जायेगा. हर हाल में वैसे जगह पर अंडरपास का निर्माण होगा जहां जरूरत महसूस की जा रही है. बताया जाता है कि इस अंडरपास के निर्माण होने से 6 पंचायत के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर सर्वेन्दू कुमार शरण, नीलोत्पल मृणाल, नेमोलाल रजक, शिवानंद राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है