मोहिउद्दीननगर. बिहार में बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है. शिक्षा व रोजगार के लिए प्रतिवर्ष राज्य से पलायन करने वाले लोगों की बड़ी संख्या विकास की पोल खोल रही है. राज्य की सत्ता रूढ़ एनडीए गठबंधन के पास इन समस्याओं के निराकरण के लिए कोई एजेंडा नहीं है. यह बातें गुरुवार को करीमनगर पंचायत में बिहार बदलाव यात्रा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राज कपूर ने कही. अध्यक्षता मो. सलीम ने की. संचालन मुकेश चौधरी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि साठ के दशक के दौरान तक प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से बिहार देश में दूसरे स्थान पर था. लेकिन बाद की उत्तरवर्ती सरकारों की गलत नीतियों के कारण उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में आज बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार है. जनसुराज पार्टी बिहार के गौरवशाली अतीत को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव के लिए मतदान करने की अपील की गई. इस मौके पर झार बाबा, मो. मुस्तफा, विशु राय, पंकज पासवान, मो. अकबर, नरेश कुमार,संदीप कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, नारायण दास, अकलू कुमार, गिरिजा शंकर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है