समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को केंद्रीयकृत डिजिटल पोर्टल ‘समर्थ’ से जोड़ा जा रहा है. शिक्षा विभाग इस पर तेजी से काम कर रहा है. विश्वविद्यालयों को लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं. हाल ही में सभी शिक्षकों और कर्मियों का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया. इसमें 56 प्रकार की जानकारी मांगी गई है. समर्थ पोर्टल से शिक्षकों और छात्रों की खुद की पहचान बनेगी. इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुविधा मिलेगी. यह पोर्टल एडमिशन से लेकर डिग्री और दीक्षांत समारोह तक की सभी सूचनाओं का डिजिटल समाधान देगा. पोर्टल पर अकाउंट, फाइनेंस, परीक्षा, रिजल्ट और दीक्षांत समारोह समेत 43 से अधिक मॉड्यूल काम करेंगे. हर विश्वविद्यालय में पोर्टल संचालन के लिए एडमिन और कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति होगी. तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए समर्थ की ओर से हर राज्य में एक समन्वयक नियुक्त किया जायेगा. प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों की सूची तलब समस्तीपुर : शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों की सूची जिले से तलब की है. विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे रिक्ति संबंधी रिपोर्ट लेकर विभाग में पहुंचे. इसको लेकर डीईओ को विभाग ने पत्र भेजा है और अलग-अलग तिथि तय कर इन्हें बुलाया गया है. विभाग ने जारी पत्र में कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधानाध्यापकों को प्रमंडल-जिला आवंटित करते हुए उन्हें विद्यालय आवंटन किया जाना है. इसके लिए जिलावार रिक्त पदों की सूची आवश्यक है. विभाग ने दो अप्रैल को समस्तीपुर सहित सभी जिलों के डीईओ विभाग में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है