Samastipur News:बिजली संपर्क में आने से ट्राली जली
खानपुर : थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव स्थित चिकनाहा चौर में शुक्रवार को बिजली के लटक रहे नंगे तार के संपर्क में आने से ट्रैक्टर और टेलर में आग लग गई. जब तक लोगों बिजली कटवाया गया तब तक में ट्रैक्टर-ट्राली धू-धूकर जलने लगा. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक ट्रैक्टर ट्राली धू-धूकर जल चुका था. ट्रैक्टर मालिक सुक्कन राम ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय यादव टोला के पास कई माह से बिजली का एक पोल आंधी में गिरकर टूट गया है. जिसकी सूचना स्थानीय उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय ने विभाग को दी थी. लेकिन विभाग ने टूटे हुए पोल की जगह नया पोल नहीं गाड़ा. ग्रामीणों ने अपने स्तर से उस जगह पर बांस गाड़ कर बिजली के तार को लटका दिया था. उस जगह पर तार लटका हुआ था. कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत से चारा लाने गये ट्रैक्टर- ट्राली में हवा के कारण नंगा तार सट गया. जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची वहीं फायर ब्रिगेड टीम काफी देर बाद पहुंची. इससे नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सह खानपुर प्रखंड उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में मसीना पावर सब स्टेशन पहुंच कर मेन गेट के समक्ष विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. कनीय अभियंता ने पूछने पर बताया कि जल्द ही जहां भी जरूरत होगी वहां मेंटेनेंस करवाया जायेगा. मौके पर वार्ड सदस्य रवि शंकर यदा, पंकज कुमार कुशवाहा, अजबलाल महतो, संजय राय आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है