Samastipur News: रोसड़ा : यूआर कॉलेज के प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर का स्थानांतरण दरभंगा में किया गया है. यह स्थानांतरण ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर किया गया है. श्री ठाकुर रोसड़ा कॉलेज में वर्षों से प्रधान सहायक के पद पर आसीन थे. प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद ने उनके स्थान पर सुमन पासवान को प्रधान सहायक का प्रभार एवं ललित मंडल को कार्यालय कर्मी के रूप में प्रभार दिया है. मौके पर बर्सर डाॅ विनय कुमार, कर्मी बालबोध चैधरी, कुमारी राज, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार राय, विकेश कुमार, सुजित कुमार, सुष्मिता कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है