Samastipur News: मोरवा : जीवन में यदि सतर्क होकर सुरक्षा के उपाय अपनाये जाएं तो भविष्य में बढ़ रहे कैंसर रोग से अवश्य बचाव हो सकता है. यह बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर प्रसाद ने कही. वे कस्तूरबा विद्यालय एवं हाई स्कूल में टीकाकरण शिविर में संबोधित कर रहे थे. प्रमुख सान्या नेहा एवं प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को कैंसर से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिये. कस्तूरबा विद्यालय एवं बर्फ रामरति उच्च विद्यालय राय टोल में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्र- छात्राओं का टीकाकरण किया गया. मौके पर एएनएम अनीता कुमारी, रूबी कुमारी, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है