26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaibhav Suryavanshi: IPL के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए वैभव सूर्यवंशी, लगेगी बोली

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के लिए समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का सिलेक्शन हुआ है. समस्तीपुर से आईपीएल में शॉर्ट लिस्ट होने वाले वैभव दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले अनुकूल ने आईपीएल में जगह बनाई थी.

Vaibhav Suryavanshi: कम उम्र में क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाने वाले समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में बिकने को लेकर शॉर्ट लिस्टेड हुए हैं. यानी अब उनके लिए बोली लगेगी. इस खबर के साथ ही समस्तीपुर में खुशी की लहर है. वैभव महज 6 साल की उम्र से ही अपने पिता के साथ रोज समस्तीपुर के पटेल ग्राउंड में प्रैक्टिस करने आते थे. 

बचपन से थी एक अलग ऊर्जा

वैभव के बचपन के कोच बृजेश झा ने बताया कि वैभव 6 साल की उम्र से ही उनके यहां क्रिकेट सीखने आते थे. बचपन से ही उनके अंदर एक अलग ऊर्जा थी. उसी समय यह आभास हो गया था कि यह जरूर इंडिया के लिए खेलेगा. आज वह अंडर 19 के साथ साथ रणजी ट्रॉफी भी खेल चुका है. अब वह आईपीएल के लिए शॉर्ट लिस्टेड हुआ है. समस्तीपुर से यह दूसरा खिलाड़ी है, जो आईपीएल के लिए शॉर्ट लिस्टेड हुआ है. इससे पहले अनुकूल का चयन हो चुका है. अनुकूल भी समस्तीपुर के इसी मैदान में खेल कर आगे बढ़े हैं. 

10 साल की उम्र से ही खेलने लगे बड़े-बड़े मैच

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था. वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. एक साल के अंदर अलग-अलग मैचों में वह 49 शतक बना चुके हैं. 6 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वैभव ने वहां 3 साल तक मैच खेला फिर उसके पिता 9-10 साल की उम्र में उसे पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए. 10 साल की उम्र से ही वैभव बड़े-बडे़ मैचों में खेलना शुरू कर दिया. अक्टूबर 2023 में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर 19 में वैभव के सिलेक्शन हुआ. चंडीगढ़ में आयोजित टूर्नामेंट में वैभव ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 393 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक था.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel