Samastipur News:समस्तीपुर : 12553/54 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस आगामी 15 अगस्त से नई दिल्ली नहीं जाएगी. उत्तर रेलवे ने वैशाली एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों का टर्मिनल बदल दिया है. वैशाली एक्सप्रेस अब शूकर बस्ती से ही खुलेगी और शूकर बस्ती तक ही जायेगी. शूकर बस्ती से रवाना करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था मुहैया करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है. बताते चलें कि नई दिल्ली स्टेशन के पुन: विकास को लेकर अस्थायी रूप से कई प्लेटफार्म पर परिचालन प्रभावित रहेगी. ऐसे में 15 अगस्त तक सभी बदलाव करने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद वैशाली एक्सप्रेस शूकर बस्ती से ही खुलेगी और शूकर बस्ती तक ही जायेगी. इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस भी पटना रूट की शामिल हैं. जिसका टर्मिनल बदल जायेगा. अगले तिथि तक इन ट्रेनों का परिचालन शूकर बस्ती स्टेशन से ही किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है