Samastipur News:सरायरंजन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरायरंजन इकाई की बैठक सोमवार को मोहित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें 9 जुलाई स्थापना दिवस, सदस्यता अभियान, शैक्षणिक सर्वेक्षण, सकोरा अभियान आदि विषयों पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि अभाविप के द्वारा सरायरंजन प्रखंड के सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक सर्वेक्षण अभियान चला कर छात्र-छात्राओं की समस्या को सुनेगा व उसके निदान के लिए संबंधित पदाधिकारी से मांग करेगा. साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद अपने गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से सकोरा अभियान चलाकर इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए जल एवं भोजन का प्रबंध करेगा. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शैक्षणिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर निरंतर कार्यरत है. आज विद्यार्थी परिषद के 60 लाख से अधिक सदस्य हैं. इस कड़ी में इस वर्ष के सदस्यता अभियान में सरायरंजन इकाई के द्वारा भी 4100 सदस्य बनाये जायेंगे. मौके पर विजय कुमार, चंदन कुमार, निलेश कुमार, मोहित कुमार, राजेश कुमार, स्नेहल कुमार, बादल कुमार, प्रभात कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है