22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:वीर वशिष्ठ नारायण सिंह संपूर्ण राज्य के मार्गदर्शक व अभिभावक थे : रोमा भारती

महान स्वतंत्रता सेनानी विधायक स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह की 109 वीं जन्म जयंती समारोह राजद कार्यालय वारिसनगर वशिष्ठ आश्रम में मनाया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी विधायक स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह की 109 वीं जन्म जयंती समारोह राजद कार्यालय वारिसनगर वशिष्ठ आश्रम में मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पवन राय ने की. संचालन प्रधान महासचिव श्यामसुंदर राय ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उनकी प्रतिमा पर आगंतुकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मुख्य अतिथि रोमा भारती ने कहा कि वीर वशिष्ठ नारायण सिंह को सभी बाबा के नाम से जानते थे. हमारे पिता और वीर वशिष्ठ नारायण सिंह दोनों में एक-दूसरे के पूरक थे. वे गरीबों, वंचितों व शोषितों के लिए हमेशा खड़ा रहते थे. वक्ताओं ने कहा कि उनके विचार राजनीति एवं समाज सेवा के लिए उदाहरण है. जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि वशिष्ठ बाबू के कुशल संगठनात्मक क्षमता एवं बिना थके दिन-रात करीब मेहनत करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें साथी संबोधित करते थे. जितेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि उनके विचार एवं कार्यों पर चलने का अपना प्रयास करें. आयोजक डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि आज जो कुछ भी हैं उनके ही आशीर्वाद से. उन्होंने कहा कि मेरा बचपन उनकी गोद में कटा है. पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह की पत्नी उर्मिला सिन्हा, सतविंदर पासवान, मदन राय, आफताब आलम, जितेंद्र सिंह चंदेल, शत्रुध्न यादव, हरेराम सहनी, नरेंद्र सिंह, अमरजीत साहनी, कन्हैया यादव, दीपक कुमार पासवान, मुकेश कुमार राम, पूर्णाही पंचायत के सरपंच अरुण कुमार राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel