Accident news from Samastipur:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बाजीतपुर करनैल पंचायत के चकजलाल मोड़ के समीप शुक्रवार को सड़क हादसा हुआ. बताया जाता है कि पुलिस की गाड़ी से बाइक सवार सब्जी विक्रेता जख्मी हो गया. जख्मी हालत में पुलिस की गाड़ी उसे छोड़ कर चली गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा. लोगों का कहना था कि पुलिस घटना के बाद इलाज कराने के बदले वहां से निकल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार पटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर जाम को समाप्त कराया. बताया जाता है कि दरबा पंचायत का टुनटुन साहनी कल्याणी मंडी से सब्जी लेकर लौट रहा था. चकजलाल मोड़ के समीप गश्ती से आ रही पुलिस की गाड़ी की चपेट में वह आ गया. बीच सड़क पर ही वह गिर गया. लोगों का कहना था कि घटना के बाद पुलिस ने घायल को इलाज कराने की बजाय वहां से निकल जाना मुनासिब समझा. लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद सैकड़ो लोग घटनास्थल पर जुटे और पटोरी- समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. तेज धूप के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 3 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. मौके पर पहुंचे धानाध्यक्ष के द्वारा पीड़ित परिजन एवं स्थानीय लोगों से मिलते हुए मामले को सुलझाया गया. इस तरह सड़क जाम समाप्त हुआ और आवागमन सुचारू पूर्वक शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है