समस्तीपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब कभी भी घोषित किया जा सकता है. जिले के विभिन्न विद्यालयों व काॅलेज से वेरिफिकेशन के लिए गए सात छात्र- छात्राओं ने बताया कि टॉपर्स का वेरिफिकेशन विगत शुक्रवार और शनिवार को पूरा कर लिया गया, जिसमें राज्य के छोटे जिलों के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के छात्र भी शामिल थे. इस प्रक्रिया के तहत यह जांच की गई कि टॉपर्स मीडिया के सवालों का सामना करने में सक्षम हैं या नहीं. इन छात्रों ने बताया कि बिहार बोर्ड रविवार को रिजल्ट को फाइनल करने में लगा हुआ था. मैट्रिक टॉपर्स वेरिफिकेशन के पहले, अब 24 से 26 मार्च के दरम्यान किसी भी दिन इंटर परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. जिले के 63,067 विद्यार्थी इस साल बोर्ड कि इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे और अब वे सब उत्सुकता से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. विदित हो कि समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर, आरएनएआर काॅलेज, बीआरबी कॉलेज, आरबी कालेज दलसिंहसराय के, एएनडी कालेज शाहपुर पटोरी, हसनपुर काॅलेज, आरएसबी इंटर विद्यालय, इंटर उच्च विद्यालय शिवाजीनगर रजौर, इंटर उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा, इंटर राना जर्नादन सिंह तारिनी उच्च विद्यालय रासपुर, इंटर श्री राम बलम उच्च विद्यालय ध्रुवगामा, राजकीयकृत भागवत ठाकुर इंटर विद्यालय किशनपुर, इंटर सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर, राजकीयकृत इंटर विद्यालय बेलामेघ, राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी, इंटर राजकीयकृत रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंघियाघाट, राजकीयकृत हर्दिश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी उजियारपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर बस्ती पूर्वी मोहिउद्दीनगर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रमैया भदैया मोहिउद्दीनगर, अपग्रेडेड उच्च विद्यालय कांचा विद्यापतिनगर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लीपुर से विभिन्न संकाय की प्रैक्टिकल काॅपी छात्र छात्राओं की तलब की गयी थी. बताते चले कि विज्ञान संकाय के 15, कला संकाय के 5 व वाणिज्य संकाय के 5 विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल की काॅपी काॅलेज व स्कूलों ने भेजी थी. बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा में हर साल टॉपर्स के अंक की चर्चा होती है.
– जिले के विभिन्न विद्यालयों व काॅलेज से वेरिफिकेशन के लिए सात छात्र- छात्राओं को बोर्ड ने बुलाया था
2024 में टॉप करने वाले छात्रों ने 500 में से 475 से 485 अंक के बीच स्कोर किया था. इससे पहले 2023 में बिहार बोर्ड के टॉपर्स ने 470 से 475 अंक प्राप्त किए थे. 2022 में टॉपर्स ने 475 से 480 अंकों के बीच स्कोर किया था और कठिन विषयों में भी शानदार प्रदर्शन किया था. बिहार बोर्ड ने इस बार टॉपर्स को दी जाने वाली इनाम राशि में दोगुनी वृद्धि कर दी है. अब कक्षा 12वीं और 10वीं के टॉपर्स को पहले से अधिक नकद पुरस्कार मिलेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये की इनामी राशि के साथ एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले वर्ष 75,000 रुपये थी. वहीं, तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. इसके अलावा, चौथे से दसवें स्थान तक के टॉपर्स को 30,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है