27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विहिप करेगा प्रत्येक पंचायत में 5 सदस्यीय समिति का गठन

शहर के ताजपुर रोड स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी.

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. इसमें समस्तीपुर, पटोरी, सरायरंजन, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, मोहिउद्दीननगर, मोरवा, ताजपुर, पूसा, कल्याणपुर, खानपुर, वारिसनगर, उजियारपुर के प्रखंड अध्यक्षों, मंत्री एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में जिले के वर्तमान सागंठनिक स्थिति व गत दिनों जिले में घटित हुई कई घटनाओं पर व्यापक चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले के प्रत्येक पंचायतों में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा. इन समितियों के माध्यम से लव जिहाद एवं गोवंश हत्या पर रोक लगाने के लिए ठोस पहल की जायेगी. 14 अगस्त को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर अखंड भारत दिवस एवं भारत माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. संचालन जिला मंत्री प्रवीण कुमार सहनी किया. बैठक को बजरंग दल जिला संयोजक नीतीश कुमार, जिला मठ मंदिर प्रमुख विजय कुमार शर्मा, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख आलोक सिंह राठौड़, जिला सह सामाजिक समरसता प्रमुख राज कुमार वर्मा, जिला सेवा प्रमुख अनिल कुमार ठाकुर, जिला धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख इंद्र कमल झा, जिला संरक्षक रविंद्र मोहन राजन, जिला सत्संग प्रमुख जगदीश ठाकुर ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मणि शंकर सिंह, श्रवण कुमार यादव, विजय कुमार, रजनीश कुमार, संजय कुमार शाह, अनीश सिंह, जगदीश ठाकुर, गणेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार झा, पशुपतिनाथ, इंद्र कुमार झा, ऋषि झा, कुशेश्वर झा, राज कुमार वर्मा, हिमांशु कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, अरविंद दास, मोहन ठाकुर, विजय शर्मा, अनिल कुमार, सीताराम सनी, कन्हैया कुमार, विजय कुमार, राहुल कुमार, धीरज कुमार, अजय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel