Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी धर्मपुर मोहल्ला में पिस्टल व कारतूस के साथ एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद शनिवार को एएसपी संजय पाण्डेय ने नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव को मामले की जांच का विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया है. सूत्रों की मानें वायरल वीडियो में पिस्टल व कारतूस के साथ जिस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, वह पूर्व में भी नगर और मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित अन्य कई मामलों में आरोपित रह चुका है. एएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में हथियार के साथ युवक की पहचान कर ली गयी है. नगर थानाध्यक्ष को वायरल वीडियो मामले में जांच का आदेश दिया गया है. जल्द ही मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है