26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सरकारी गोदाम से स्कॉर्पियो पर अनाज की बोरी रखने का वीडियो वायरल

शहरी क्षेत्र में स्थित बाजार समिति सरकारी गोदाम से स्कॉर्पियो पर कुछ लेबर द्वारा अनाज की बोरी रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Samastipur News:दलसिंहसराय : शहरी क्षेत्र में स्थित बाजार समिति सरकारी गोदाम से स्कॉर्पियो पर कुछ लेबर द्वारा अनाज की बोरी रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नही गोदाम वाले रास्ते में बीच सड़क पर एक टाटा 407 में रखी बोरी निकाल कर गाड़ी के पीछे लोड करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से सरकारी गोदाम से अनाज का हेरफेर का खेल हो रहा है. गोदाम के अधिकारी और कर्मियों के मिलीभगत से गरीबों के अनाज की कालाबाजारी हो रही है. यह सामग्री राशन दुकान पहुंचने की बजाए किसी के घर या निजी दुकानों पर बिकने पहुंच रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बताया जाता है कि पूर्व में भी दलसिंहसराय के गोदाम पर कई बार धांधली की सूचना पर एसडीओ के द्वारा निरीक्षण किया गया है. सूत्रों की माने तो आये दिन यहां इस तरह के काम होता रहता है, लेकिन प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगती. इस सम्बन्ध में प्रखण्ड प्रमुख संजीव कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी को इस वीडियो के संबंध में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है. बताया गया है कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पाया गया कि बाजार समिति स्थित एसएफसी गोदाम के मुख्य सड़क पर एक ट्रक से खाद्यान्न का बोरी एक स्कॉर्पियों पर लादी जा रही थी. मौके पर पहुंचते ही स्कॉर्पियो चालक खाद्यान्न लेकर भाग गया. ट्रक को पकड़ कर चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम दिनेश बताया. चालक ने बताया कि यह खाद्यान्न घटहो के डीलर का है. अनाज को स्कॉर्पियों पर लादे जाने के संबंध में बताया गया कि स्कॉर्पियों केवटा के एक डीलर का है. सहायक गोदाम प्रबंधक के आदेशानुसार डीलर के खाद्यान्न से चार बोरी स्कॉर्पियों पर लादा गया है. चालक के द्वारा एसएफसी गोदाम से निर्गत डिलेवरी रसीद संख्या 1881 दिनांक 30.04.2025 दिखाया गया. जिस पर लादे गये खाद्यान्न की बोरी की संख्या अंकित नहीं थी. कुल खाद्यान्न 70.45 क्विंटल दर्ज था. सूचना प्राप्त होने पर आपूर्ति पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. उनके समक्ष ट्रक पर लदे खाद्यान्न का वजन कराने पर खाद्यान्न 82 किग्रा कम पाया गया. इस संदर्भ में पदाधिकारी द्वारा बाद में कम खाद्यान्न क्षतिपूर्ति किये जाने के संबंध में कहा गया. चालक ने बताया कि सामान लोड होने के बाद ट्रक का तौल कराया जाता है. उनके द्वारा धर्म काटों का रसीद में खाद्यान्न लोडिंग के पश्चात वजन 9900 किग्रा दर्ज है. खाद्यान्न गबन किये जाने की बात सामने आई है. एसडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि वीडिओ कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel