दलसिंहसराय : अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी ने की. अनुमंडल सभागार में आयोजित बैठक में एसडीओ ने बताया कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण के 21 मामलों में 15 मामलों में पीड़ित को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका. शेष 6 मामलों में आवंटन नहीं होने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका है. विधायक आलोक कुमार मेहता के प्रतिनिधि विजेंद्र कुमार राम ने कहा कि एससी-एसटी अत्याचार से जुड़े मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के हित की रक्षा करना कर्तव्य है. बैठक में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, घटहो थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा, उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष समस्तीपुर, मनोज दास, बेचन प्रसाद राम आदि उपस्थित थे. वही दूसरी ओर रामनवमी, ईद और चैती छठ को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसडीओ और डीएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें शांति व्यवस्था की लेकर थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने, मध निषेध कानून को कठोरतापूर्वक लागू करने के साथ छठ घाटों का निरीक्षण करने का संबंधित पुलिस पदाधिकारी और अधिकारी को निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है