Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड की लोहागीर पंचायत के वार्ड 4 में एक्रिडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट (आशा) चयन गुपचुप तरीके से करने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दिये गये शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने मुखिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वार्ड चार में बहाली की सूचना किसी को नहीं दी और न ही प्रचार-प्रसार कराया. गुपचुप तरीके से अपने कुछ समर्थकों के साथ पंचायत सरकार भवन में बैठक करके व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को मेल में लेकर बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली है. ग्रामीणों ने कहा है कि मुखिया के इस रवैये से गांव के योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गये. वहीं मुखिया अपने मनपसंद अभ्यर्थी का चयन कर ली है. शिकायतकर्ता ग्रामीणों में राहुल कुमार सहनी, कुंदन कुमार सहनी, रत्नेश कुमार, मंजु देवी, सोनू कुमार, रामकृपाल सहनी सहित कुल 106 लोग शामिल हैं. वहीं इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि बहाली में मिल रही सभी शिकायतों को जिला चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर के यहां भेजा जा रहा है. वहां से जैसा निर्देश मिलेगा उस तरह की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है