Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के रमौल गांव के लोगों ने विद्युत समस्या का निदान नहीं होने से नाराज होकर बुधवार की दोपहर शिवाजीनगर पावर हाउस पहुंच कर आक्रोश जताया. पवार हाउस के आगे रोसड़ा-बहेरी पथ को कुछ समय के लिए जाम कर दिया. लापरवाहकर्मियों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली. लोगों ने विभागीय पदाधिकारी को सूचना देकर समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन भी दिया है. इसमें गांव के विद्युत पोल पर लगे जर्जर तार को बदलने की मांग शामिल हैं. पावर हाउस पर मौजूद कर्मियों ने पदाधिकारी से बात कर लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात विद्युत पॉल पर शॉर्ट सर्किट लगने के कारण कुछ मिनटों तक चिनगारी निकल कर जमीन पर गिरता रहा. इस दौरान ग्रामीण पावर हाउस को सूचित किया. इसके बाद भी विद्युत सप्लाई समय पर नहीं बंद किया गया. जिसके कारण नीचे फूस के एक भूसा घर के छप्पर पर आग आग लगते-लगते बची. वहीं तार न बदल विद्युत सेवा को ही बंद कर दिया. जिसके कारण गांव में दिनभर विद्युत सेवा बंद रही. जिससे नल-जल सहित कई कार्य ठप रहा. जेई आकाश वर्मा ने बताया कि गांव के एक विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट हो गया था. जिसके कारण विद्युत समस्या हो गयी थी. जर्जर तार बदलने को लेकर कुछ लोगों ने आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है