विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित प्रेमिका के घर देर रात पहुंचे प्रेमी को प्रेमालाप करते ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ लिया. रात भर चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत पंचायत के फैसले से हुआ. एक ही वर्ग से आने वाले युगल प्रेमी की शादी करने के फैसले के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने गांव स्थित महादेव मंदिर में दोनों की शादी कराकर सूचना लड़का पक्ष को दे दी. प्रेमी के पिता दहेज में 10 लाख रुपये दिये जाने के बाद ही इस शादी को मान्यता देने की बात करते हुए दुल्हन को अपने घर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया. तब मामला पंचायत से थाना पहुंच गया. पुलिस ने लड़की की माता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते प्रेमी से दूल्हा बने लड़का को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. –
प्रेमी के पिता ने दुल्हन को रखने से किया इनकार
इस मामले के अनुसंधानकर्त्ता संगीता कुमारी की माने तो लड़की का मेडिकल चेकअप कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही प्राथमिकी में लगाये गये आरोप के बारे में कुछ कहना उचित होगा. प्राथमिकी में कहा गया है कि वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी ने पहले मोबाइल संबंध स्थापित किया. फिर उसे बहलाफुसला कर शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण किया. घटना की रात भी उसे रंगेहाथ पकड़ा गया था. ग्रामीणों की रायशुमारी पर ही शादी की गयी थी. लेकिन, शादी के बाद लड़का के परिवारवालों ने दहेज की मांग की. दहेज नहीं देने की स्थिति में उसकी बेटी को बहु मानने से इनकार कर दिया. दूसरी ओर कथित प्रेमी की माता ने कोर्ट में अभियोग पत्र दायर कर 16 लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि एक साजिश के तहत आरोपियों ने उसके पुत्र को फंसाया है.– पुलिस ने प्रेमी को पकड़ कर भेजा जेल
दायर अभियोग पत्र में आरोपितों में मुख्य रूप से स्थानीय थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, जिला पार्षद अमन पराशर, पूर्व मुखिया मंजू देवी, जनसुराज के जिला महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत ठाकुर का नाम शामिल हैं. थानाध्यक्ष श्री कश्यप ने परिवाद दायर के बारे में बताया कि इसकी जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है. आरोप मनगढ़ंत व निराधार है. जनसुराजी नेता श्री कुशवाहा बताते हैं कि स्थानीय राजनीति को लेकर उन्हें आरोपित किया गया है. कारण यह कि इस मामले कीपंचायत में भी वे शामिल नहीं थे. आमलोगों की तरह शादी की चर्चा उनके पास भी पहुंची थी. बहरहाल प्राथमिकी व परिवाद की चर्चा के बीच दुल्हन बनी नाबालिग के भविष्य को लेकर दो गांव के बीच तनाव है. किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है