26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:एचएम को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी

प्रखंड के हरपुर भिंडी पंचायत के मध्य विद्यालय का मामला सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है. लगातार ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है.

Education news from Samastipur:मोरवा : प्रखंड के हरपुर भिंडी पंचायत के मध्य विद्यालय का मामला सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है. लगातार ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. बताया जाता है कि लगातार दूसरी बार विद्यालय में तालाबंदी कर ग्रामीणों ने गुस्से का इजहार किया. प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की. जानकारी देते हुए पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अटल ने बताया कि गत 29 अप्रैल को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार सहनी को ताजपुर में एक युवती के साथ पकड़ा गया था. जिसके बाद काफी हंगामा होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें हटाने के लिए कई बार अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया. एचएम द्वारा विद्यालय जाकर हाजिरी बनाकर निकल जाना उनकी रोज की आदत बन चुकी है. ऐसे में लगातार ग्रामीण उन्हें हटाने को लेकर आवाज उठा रहे हैं. इस बाबत जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भी सौंपा गया है. एक बार फिर बुधवार को विद्यालय में तालाबंदी की गई. जिससे कि बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हुआ. बच्चे और शिक्षक तो विद्यालय आये लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा. बताते चलें कि 29 अप्रैल को भी विद्यालय में तालाबंदी की गई थी. शिक्षक को हटाने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आवाज बुलंद किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि एचएम की इसी हरकत की वजह से पूर्व में भी उन्हें विद्यालय से हटाया गया था. इस बाबत पूछे जाने पर बीइओ सनी देओल ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की जायेगी. शिक्षक को हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel