Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न गयी. बनबीरा से दिवंगत मुखिया नारायण शर्मा की विधवा विनीता देवी मुखिया पद पर तो जय प्रकाश रजक केशोनारायणपुर के सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है. शुक्रवार को संपन्न हुए नामांकन की प्रक्रिया के बाद निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार निराला द्वारा बताया गया कि प्रखंड के बनबीरा में मुखिया और केशोनारायणपुर में सरपंच पद पर कोई दूसरे अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन नहीं किये जाने से दोनों को निर्विरोध घोषित किया गया है. नामांकन के बाद इन्द्रवारा में वार्ड सदस्य, चकपहाड़ पंचायत में पंसस, निकसपुर में पंच के लिये चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार नामांकन के बाद शनिवार को संवीक्षा होगी. 24 और 25 जून को नाम वापसी की तिथि तय की गई है. 26 जून को अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का सूची प्रकाशन और प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा. 9 जुलाई को मतदान और 11 जुलाई को मतगणना कराया जायेगा. बताते चलें कि बनबीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा की कथित हत्या, चकपहाड़ की पंचायत समिति सदस्य राधना सिंह की आकस्मिक मौत और केशो नारायणपुर के सरपंच सकलदीप राम के नौकरी में चले जाने के कारण यहां पद रिक्त हुआ है. अधिकारी के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया जायेगा. बनबीरा की मुखिया के निर्विरोध चुने जाने पर मखिया संघ के अध्यक्ष प्रियरंजन गोपाल, लड़ुआ की मुखिया रानी कुमारी, निकसपुर की मुखिया संजू सक्सेना, सुचिता कुमारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, पूर्व मुखिया वरुण सिंह, पंसस रामा नन्द राय, योगेंद्र राय, चुनचुन कुमार, मनोज राय, शम्भू राय आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है