22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार में सांपों का मेला, किसी के गर्दन तो किसी के हाथ में नाग

Bihar: समस्तीपुर के सिंघिया घाट पर नागपंचमी के अवसर पर लगता है अनोखा सांपों का मेला, जहां लोग जिंदा नागों को गले में लपेटकर पूजा करते हैं. श्रद्धा, साहस और परंपरा का अद्भुत संगम देखने के लिए दूर-दूर से जुटते हैं हजारों श्रद्धालु.

Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित सिंघिया घाट पर हर साल नागपंचमी के दिन आस्था और रोमांच से भरा एक अनोखा मेला लगता है, जो केवल दर्शन नहीं, एक जीवंत अनुभव बन जाता है. यहां बच्चे, युवा और वृद्ध तक जिंदा सांपों को गले में माला की तरह पहनकर खुलेआम घूमते हैं. इस दृश्य को देख पहली बार आने वाला दंग रह जाता है, लेकिन यहीं छुपी है मिथिला की सदियों पुरानी नाग परंपरा.यह अनोखा मेला सिंघिया बाजार स्थित मां भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू होता है. इसके बाद भक्तों की भीड़, हाथों में और गले में सांप लेकर, सिंघिया घाट की ओर कूच करती है.

माता विषहरी के नाम पर दिखते हैं अद्भुत करतब

मेले में सबसे ज़्यादा ध्यान खींचते हैं राम कुमार महतो जैसे अनुभवी भगत, जो माता विषहरी का नाम लेकर ज़हरीले सांपों को मुंह में पकड़ते हैं, नाचते हैं, और अद्भुत करतब दिखाते हैं. उनकी पूजा के केंद्र में हैं नागदेवता और माता विषहरी, जिनके नाम पर घाट पर भक्तों का जमावड़ा होता है. लोग नदी में उतरकर पूजा करते हैं और मां विषहरी की जय-जयकार करते हुए दर्जनों सांप निकालते हैं. इस मेले में न कोई भय दिखता है, न कोई अविश्वास. यहां सिर्फ दिखती है मनुष्य और नाग के बीच की एक अद्भुत, रहस्यमयी और पवित्र आत्मीयता.

Also Readबिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel