सरायरंजन . नगर पंचायत सरायरंजन के झखरा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की शाम वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें आरएनभीसी पातेपुर एवं झखरा योद्धा टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें आरएनभीसी पातेपुर की टीम ने झखरा योद्धा टीम से मैच जीत हासिल किया. विजेता टीम को पूर्व मुखिया अजीत कुमार झा, पातेपुर मठ के महंत विश्वमोहन दास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुमार विशनाथ, शिक्षक फिरदौस आलम ने शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं उप विजेता टीम को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मैच के रेफरी अजीत झा थे. टीम के खिलाड़ियों में सन्नी कुमार, राहुल ठाकुर, शिबू पासवान, शिवम कुमार झा, सत्यम झा, अभिषेक झा, हरिओम कुमार, कन्हैया कुमार आदि ने खेल में भाग लिया. मौके पर महेंद्र झा, गजेन्द्र झा, योगी झा, तनजील इमाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है