Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की राजाजान पंचायत के वार्ड नंबर 09 में रविवार को बदलाव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सरपंच रामदास ने की. संचालन विश्वजीत सिंह ने किया. इस अवसर पर जनसुराज पार्टी के युवा प्रांतीय नेता राहुल कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य की मौजूदा व पूर्ववर्ती सरकारें बिहार के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेवार है. अब तक किसी ने वास्तविक विकास के लिए ठोस कदम नहीं उठाया.हालत है कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार है. रोजगार के लिए लोगों का पलायन राज्य से बदस्तूर जारी है.कभी विश्व पटल पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अगल पहचान रखने वाले बिहार की शिक्षा की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. राज्य के बंटवारे के बाद भी बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. औद्योगिक विकास के नाम पर उपलब्धि जग जाहिर है. यह सब जात-पात की राजनीति का नतीजा है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट विकास और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर देना होगा. कार्यक्रम को कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर रंजीत पासवान, रतन दास, छोटू दास, मंजन लाल पासवान, सुषमा देवी, शांति देवी, राहुल पासवान, राजेश झा, राधा देवी, कुसुमा देवी, सुनीता देवी, आलोक कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है