24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा कर पदाधिकारियों ने दिये निर्देश

प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता ऋषभ राज ने 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचक सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की

Samastipur News: खानपुर : प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता ऋषभ राज ने 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचक सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की. इस क्रम में डोर-टू-डोर गणना फॉर्म वितरण एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करने की प्रक्रिया में तेजी लाने निर्देश दिया गया. मौके पर राजस्व अधिकारी ऋषि कुमार, बीपीआरओ संजीव कुमार, बीएसओ धीरज कुमार मिश्रा,पंस गौरव कुमार आदि थे. हसनपुर : बीएलओ को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए स्थानीय न्यू इंडिया शुगर मिल्स उच्च विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में टास्क दिया गया. बीएलओ को संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं से मतदाता सत्यापन के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रिंटेड गणना प्रपत्र वितरण करने के साथ उनसे आवश्यक दस्तावेज संकलित करने के अलावा मतदाता की सहमति के पश्चात प्रिंटेड गणना प्रपत्र प्राप्त करने को कहा गया है. भूमि सुधार उपसमाहर्ता कंचन कुमारी झा ने 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को कहा कि चुनाव आयोग का विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान महत्वपूर्ण है. इसके तहत किये जाने वाले मतदाता सत्यापन कार्य एवं मतदाताओं से गणना प्रपत्र पर सहमति प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज को पूरी सावधानी के साथ संकलित करना है. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, शंभू प्रसाद, सुशांत यादव आदि थे. बिथान : पी. हाई स्कूल बिथान स्थित भाग संख्या 292 के बीएलओ अरुण कुमार राम ने वार्ड 5 से 8 तक घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य आरंभ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel