Samastipur News, Wakf Amendment Act:समस्तीपुर : वक्फ़ अमेंडमेंट एक्ट मुसलमानों के हित में है. इसकाे लेकर जो भ्रम पैदा किया जा रहा है. उससे घबराने की जरुरत नहीं. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंन्द्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने कही. वे शनिवार को परिसदन में भाजपा कमेटी की ओर से प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वक्फ़ की जो कमेटी होगी, उसमें मोहतमीम या मुतबली, यह सब मुसलमान ही रहने वाले हैं. विपक्ष ऐसा भ्रम पैदा कर रहा है कि गैर मुस्लिम उस कमेटी में आ जाएंगे और उनकी हक और हकूक को ले लेंगे. इसी तरह पहले विपक्ष के द्वारा सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (नागरिकता संशोधन अधिनियम) पर गुमराह करने की कोशिश की गई. उनके द्वारा सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को मुसलमानों की नागरिकता छिनने वाला बिल बताया गया. जबकि, सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट पाकिस्तान, बंगलादेश, अफगानिस्तान जैसे देश से जो लोग धर्म के नाम पर प्रताड़ित होंगे, उनको नागरिकता देने वाला बिल था. इसको लेकर कितना हंगामा हुआ, पूरे देश में तनाव की स्थिति पैदा कर दिया था. वह एक झूठ पर आधारित आंदोलन था और इसकी तरह वक्फ़ अमेंडमेंट एक्ट पर भ्रम पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वक्फ़वक्फ़ की जो प्रोपट्री है. जो लोग अपने अचल संंपत्ति काे वक्फ़ में डोनोट करते हैं, यह नियत से कि यह जमीन गरीब, विधवा, यतीम के लिए उपयोग होगा. लेकिन, वक्फ़ बोर्ड में जहां भ्रष्टाचार है. इससे बंद हो जाएगा. यह पूरी वक्फ़ प्रोपर्टी गरीब मुस्लिम और कमजोर लोगों के काम आयेगी. सरकार की नियत साफ है. विपक्ष तरह तरह से भ्रम पैदा कर रही है. इसको लेकर जदयू के कुछ नेता त्याग पत्र दे रहे हें. उसमें कोई भी बड़ा नाम नहींं है. जो लोग कहीं जदयू में जुड़े भी नहीं है, वह अपने को जदयू का नेता बताकर त्याग पत्र का ड्रामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ़ अमेंडमेंट एक्ट को लेकर उन्हें भी कई बार सोशल मीडिया पर धमकी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतरीन सरकार चल रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार में भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकारी बनेगी. 200 से अधिक सीट पर एनडीए का कब्जा होगा. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, विधायक वीरेन्द्र पासवान, प्रो विजय कुमार शर्मा, राम सुमरन सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विष्णुदेव कुशवाहा, श्याम पासवान, मुकेश कुमार सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है