Samastipur News: उजियारपुर : थाना कांड संख्या 235/21 में वांछित अभियुक्त बेगूसराय जिला के चकिया थाना क्षेत्र के गंगाप्रसाद गांव निवासी मंंटुन सिंह के पुत्र राजा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि उक्त गिरफ्तार युवक एक अगस्त वर्ष 2021 में उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर स्थित एनएच 28 बहिरा चौर में एक फूल लदी पिकअप के चालक वाजिदपुर निवासी ललन यादव को चकमा देकर पिकअप लूट लिया था. इस घटना में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पिकअप बरामद कर ली थी. साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस घटना में राजा कुमार फरार चल रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है