समस्तीपुर : स्थानीय नगर निगम के नये वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक बजट का निगम के एक तिहाई पार्षदों ने ध्वनि मत से बहिष्कार कर दिया. शनिवार को मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में निगम के नये वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट को लेकर कर्पूरी सभा कक्ष में बोर्ड की आम बैठक बुलाई गयी थी. इसमें निगम के एक तिहाई से अधिक पार्षदों का एक खेमा वित्तीय बजट का विरोध कर रहे थे. विरोधी खेमा के सभी पार्षद हाथों में कालीपट्टी लगाकर और हाथों में विभिन्न मांगों से संबंधित पाेस्टर लेकर सदन में प्रवेश किया. सदन में वित्तीय बजट को लेकर कार्यवाही शुरु होते ही बैठक का बहिष्कार कर सदन से बाहर निकल गये. विरोधी खेमा के पार्षद शिवशंभू कुमार ने बताया कि निगम प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. बीते एक साल में निगम के वार्डों में कोई नयी योजना की शुरुआत की गयी. विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या है. वार्डों में जलभराव की समस्या को लेकर नाला निर्माण, सुगम यातायात के लिए सड़क निर्माण, रौशनी के लिए स्ट्रीट लाइट की जरुरत है. इस पर किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ. निगम प्रशासन पूरी तरह विफल है.
– नगर निगम के नये वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट को लेकर बुलाई गई बोर्ड की आम बैठक
इसी असफलता को लेकर विरोधी खेमा के सभी पार्षदों ने निगम के नये वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट का विरोध किया. मेयर अनिता राम ने बताया कि निगम के नये वित्तीय वर्ष में वार्षिक बजट के प्रस्ताव काे लेकर बोर्ड की आम बैठक बुलाई गई थी. बैठक में कोरम पूरा नहीं होने के कारण बजट का प्रस्ताव स्थगित हो गया. जल्द ही इस पर विचार कर दूसरी बैठक बुलाई जायेगी. मौके पर उप मेयर रामबालक पासवान, वार्ड पार्षद रामाश्रय सहनी, शिवशंभू कुमार, चंदन यादव, अनिल गुप्ता, कमलेश कुमार, अर्चना देवी, रामबदन राय, नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल समेत वार्ड पार्षद और निगम के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है