Samastipur News: खानपुर : प्रखंड के सिरोपट्टी वार्ड 14 में करीब एक महीने से घरों में नल-जल नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण लोगों को पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर उतर पीएचइडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण गणेश महतो ने बताया कि पानी की समस्या के लिए आवेदन पीएचइडी को दिया गया. लेकिन अब तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण करीब सौ घर प्रभावित है. ग्रामीणों ने बताया कि सचिव व पंप संचालक की मनमर्जी व आपसी द्वेष के कारण पानी नहीं चलाया जाता है. राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. इशाख ने बताया कि विभाग करोड़ों रुपए मेंटेनेंस के नाम पर देती है. लेकिन जहां पानी की समस्या है उसे ठीक नहीं कराया गया. उधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी, एसआई अनिल कुमार, एसआई पूनम कुमारी, अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर सड़क खाली करने को कहा. लेकिन पानी के प्यासे लोगों ने पुलिस की बातों को अनसुना कर दिया. संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर डटे रहे. अपर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. उनके नेतृत्व में पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. पंप संचालक से मिल कर निर्बाध पानी देने का आदेश दिया. पीएचइडी एसडीओ से बात कर नल-जल की जांच कर ठीक कराने की बात कही. मौके पर गणेश महतो, दीप नारायण महतो, बिजेंद्र महतो, नीतीश कुमार, संजय महतो, सुरेश महतो, अरुण महतो, शिव कुमार, मृत्युंजय कुमार, लक्ष्मी महतो, शंभू महतो, राहुल कुमार, सुरेंद्र महतो, अमित कुमार महतो, अभिषेक महतो, कोकिया देवी, जानो देवी, उमा देवी, रेखा देवी, मीणा देवी, बेबी देवी, माला देवी, सुशीला देवी, शीला देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है