Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण समारोह किशनपुर यूसुफ, रायपुर व मुसापुर पंचायत में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई. संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बहुत ही विकास हुआ है. मुख्यमंत्री के कारण बिहार में अमन- चैन, सुरक्षा, पानी, बिजली लोगों को मिल रही है. श्री चौधरी ने कहा कि सरायरंजन में मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज बना है. जिससे गरीब परिवार के लोगों को इलाज में सुविधा मिल रही है. वहीं पारा मेडिकल कालेज का भी निर्माण हो रहा है. जगह-जगह पुल- पुलिया, सड़क आदि का निर्माण हुआ है. इससे पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर लोगों से मिले. मंत्री श्री चौधरी ने सदस्यता लेने वालों को माला और अंग वस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए सम्मानित किया. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने की. मौके पर राम कुमार झा, प्रमोद राम, रामकरण प्रसाद सिंह, हेमंत राय, मिथुन पूरी, हरेराम सहनी, विशाल कुमार, अजय राय, मो. सरवर आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है