Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल में वर्ष 2024-25 में कैटरिंग सेवाओं से प्राप्त राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 42% की वृद्धि दर्ज की गई है. वर्तमान में मंडल में 166 कैटरिंग यूनिट सक्रिय हैं. इनसे इस वर्ष 1, 80, 91, 531 की वार्षिक आय प्राप्त हुई है. हाल ही में हाजीपुर एवं शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर 2 नई कैटरिंग यूनिट आवंटित की गई है. जिसेसे लगभग 15, 19, 563 की अनुमानित वार्षिक आय एवं 75, 97, 815 का कुल अनुबंध मूल्य निर्धारित किया गया है. इस समय मंडल में 48 वाटर वेंडिंग मशीन यूनिट संचालित हैं. जिनसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में 44,21,832 की वार्षिक आय अर्जित की गई है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 62% की वृद्धि हुई है. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि यात्रियों को श्रेष्ठ सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है