Samastipur News:मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से गंगा में जलवृद्धि जारी है. इससे निचले इलाकों में पानी फैलने की आशंका बढ़ने लगी है. हालांकि गंगा अब भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. किन्तु बीते दो दिनों से गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 44.73 मीटर था जो कि खतरे के निशान से 77 सेंटीमीटर नीचे है. जलस्तर के बढ़ने की प्रवृत्ति है. सहायक अभियंता ने बताया कि गंगा के तटबंधों की सतत निगरानी रखी जा रही है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मी लगातार चौकसी बरत रहे हैं. बढ़ते जलस्तर को लेकर एहतियात के तौर पर मिट्टी भरी जिओ बैग पर्याप्त संख्या में इकट्ठा की गई है. ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटने में में मदद मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है