Samastipur News:वारिसनगर : हल्की बारिश में ही प्रखंड की कई मुख्य व ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्त्पन्न हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बरसात से पूर्व व वर्षा से उत्त्पन्न हुई इस परेशानी को लेकर प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार प्रखंड से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली वारिसनगर वाया सतमलपुर सड़क लगभग नौ किलोमीटर लंबी है. इसमें जगह-जगह टूटी-फूटी सड़क पर पानी लग चुका है. रोहुआ पूर्वी, डरसुर, लखनपट्टी आदि पंचायतों की ग्रामीण सड़कों की कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर प्रखंड का सबसे सुदूर क्षेत्र माने जाने वाली बसंतपुर रमणी पंचायत के कामलावाहा गांव की कष्टदायी स्थिति है. यहां संजय कुमार के घर से अकलू साह के घर तक लगभग दो सौ मीटर तक सड़क पर जलजमाव रहने से स्थानीय लोगों और राहगीर पानी हेल कर अपने गंतव्य तक आने -जाने को मजबूर हैं. इस जगह सड़क किनारे नाला नहीं होने से पानी का जमाव सालों भर रहता है. स्थानीय अनोज कुमार सहनी, पप्पू साह, रौशन कुमार, फूलो सहनी, देबू सहनी, गांगो सहनी, वीरेन्द्र कुमार, अजय साह, भोला साह, कविता देवी, मंगली देवी, तारा देवी आदि ने जलजमाव की समस्या दूर नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने की बात कही है. इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया ममता देवी ने बताया कि सड़क के दोनों ओर जमीन के अभाव में नाला का निर्माण नहीं कराया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है